About Us
जानें क्या है प्रसन्नचित्त डाट काम का नवोन्मोषी प्रयास
जिस समाज में हम रहते हैं, जीते हैं और जागते हैं। वहां पर हर पल कुछ न कुछ घटित हो रहा है। सकारात्मक भी और नकारात्मक भी। जाने-अनजाने, हम पर इन घटनाओं का कुछ न कुछ प्रभाव अवश्य पड़ता है। ऐसे में हमें हर पल सजग, जागरूक व चैतन्य रहने की जरूरत रहती है, ताकि हम पर घटनाओं का बुरा असर न पड़े। हमारा आत्मबल कमजोर न हो और हम अपने मूल लक्ष्य से न भटकें।
ऐसे में हमारी यानी प्रसन्नचित्त डाट काम की हमेशा यही कोशिश रहेगी कि आप अपने, अपने आसपास और देश-दुनिया से जुड़ी प्रत्येक घटनाओं, विषयों, प्रसंगों को वास्तविक रूप में देख सकें। उनका सही-सही व सटीक विश्लेषण समझ सकें।
हमारा एक और महत्वपूर्ण उद्देश्य है कि हर जन का तन ही नहीं, बल्कि मन भी पूरी तरह सेहतमंद रहे। इसके लिए हम उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया के आध्यात्मिक गुरुओं, मनोवैज्ञानिकों, मनोचिकित्सकों, समाज विज्ञानियों, दार्शनिकों, प्रेरकाें, लेखकों, कवियों, कलाकारों, पत्रकारों और विषय-विशेषज्ञों के नजरिये से आप तक तथ्यात्मक, शोधपरक, ज्ञानवर्धक और जानकारीपक स्टोरीज पहुंचाएंगे। जहां आप उस घटना के अच्छे व बुरे असर को भी परख सकेंगे। जिसे अब मीडिया मनोविज्ञान की नई विधा के रूप में पहचाना जाने लगा है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको डिजिटल मीडिया में हमारा यह नवोन्मेषी प्रयास पसंद आएगा। इस प्रयास में हम और आप सफल हो सकें। इसके लिए हमें हमेशा आपके सहयोग की अपेक्षा रहेगी। आपके सुझाव व शिकायतों का सदैव स्वागत रहेगा।
सादर व आभार
प्रसन्नचित्त डाट काम डेस्क