प्रसन्नचित्त डेस्क। राजकीय मेडिकल कालेज के अधीन संचालित डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के लिए खुशखबरी है. अब कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल में फुट एंड एंकल से जुड़ी सर्जरी भी संभव हो सकेगी। इससे गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा. इसके लिए प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बधाई दी है.
मेडिकल कालेज हल्द्वानी ( Government Medical College Haldwani) के अस्थि राेग विभाग के एसोसिटए प्रोफेसर डा. गणेश सिंह धर्मशक्तू ( Dr Ganesh Singh Dharmshaktu) ने इंडियन फुट एंड एंकल सोसायटी (आइफास) (Indian Foot And Ankle Society) की प्रतिष्ठित फेलोशिप हासिल की है. यह बड़ी उपलब्धि है.
डा. गणेश ने बताया कि अभिलेखों, शोध पत्रों व पूर्व में किये कार्यो के आधार पर जटिल चयन प्रक्रिया के बाद देश के तीन डाक्टरों को इस प्रतिष्ठित फेलोशिप में शामिल होने का अवसर मिला. इसमें उनके अलावा चेन्न्ई के डा. विष्णु सेंथिल व जोधपुर के डा. शांतिलाल संखला भी थे.
राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी की ओर से डा. गणेश ने आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (AIMS) दिल्ली में डा. विजय ( Dr Vijay) के निर्देशन में फुट तथा एंकल की आधुनिक व उच्च स्तरीय सर्जरी की बारीकियां सीखी। उन्होंने बताया कि इसका लाभ कुमाऊं के मरीजों को भी मिल सकेगा।
प्राचार्य प्रो. जोशी ने कहा कि कुमाऊं( Kumoun) के गरीब मरीजों को अधिक लाभ होगा. क्योंकि अभी तक इस तरह की सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों या फिर दूसरे शहरों के बड़े अस्पतालों में जाना पड़ता था. उन्होंने कहा कि डा. गणेश की प्रेरणा से अन्य डाक्टर भी इस तरह की फैलोशिप हासिल कर मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सुविधाओं को उत्कृष्ट करने में सहयोग करेंगे।