अब आप हैं कुमाउंनी मुहावरों की दुनिया में। जहां की सैर कर आप कुमाऊं ( Kumoun) में होने का एहसास कर सकते हैं। अपनों के बीच संवाद करने का अनुभव कर सकते हैं। एक-एक शब्द आपको पहाड़ी समृद्ध जीवंत परंपरा की अनुभूति कराएगा। है न अच्छी बात। तो अपने चित्त को प्रसन्न करने के लिए आइए प्रसन्नचित्त डाट काम ( www.prasannachitt.com) पर और लीजिए मुहावरों का आनंद।
कुमाउंनी मुहावरों (Kumouni idioms ) को सहेजने का अनूठा काम किया है हिंदी व कुमाउंनी के प्रसिद्ध लेखक प्रो. शेर सिंह बिष्ट ( Professor Sher Singh Bisht ) ने…
भाग-चार
1-इज्जत में बट्टा लगाना. इज्जत में बट्टा लगाना.
किसी की प्रतिष्ठा में लांछन लगाना.
2- उज्याड़ जस खाण. उज्याड़ फसल चरना जैसा खाना.
शीघ्रता में कोई काम करना.
3- उमाव उठण. ऊफान आना.
हृदय का भर आना.
4- उल्ट कुच बाटण. उल्टा झाडू़ बनाना.
किसी काम में अपशकुन करना.
5- औलाद-हौलाद हुण. औलाद हवालात होना.
संतान का बिगड़ना.
6- औनि गंग नाण. बहती गंगा में नहाना.
अनुकूल अवसर का लाभ उठाना.
7- कटरी रूण. चुप रहना.
किसी विवाद में पड़ने से बचना.
8- कपाव फुटण. माथा फूटना.
बुरे दिनों का अाना.
9- कपाव में काल बैठण. माथे में काल बैठना.
विनाश काले विपरीत बुद्धि.
10- कपाव में भट भुटण. कपाल में भट भुनना.
किसी को बहुत परेशान करना.
कम्रश…