जागरबोलियांलोकपरंपरासंस्कृति

कल्ज झुरण…जानें मतलब और पढ़ें-बोलें कुमाउंनी मुहावरे

Uttrakhand: Kumouni idioms

अब आप हैं कुमाउंनी मुहावरों की दुनिया में। जहां की सैर कर आप कुमाऊं ( Kumoun) में होने का एहसास कर सकते हैं। अपनों के बीच संवाद करने का अनुभव कर सकते हैं। एक-एक शब्द आपको पहाड़ी समृद्ध जीवंत परंपरा की अनुभूति कराएगा। है न अच्छी बात। तो अपने चित्त को प्रसन्न करने के लिए आइए प्रसन्नचित्त डाट काम ( www.prasannachitt.com) पर और लीजिए मुहावरों का आनंद।
कुमाउंनी मुहावरों (Kumouni idioms ) को सहेजने का अनूठा काम किया है हिंदी व कुमाउंनी के प्रसिद्ध लेखक प्रो. शेर सिंह बिष्ट ( Professor Sher Singh Bisht ) ने…

भाग-पांच

1- कमर कसण. कमर कसना.

किसी कष्टप्रद काम को करने के लिए साहस जुटाना.

2- कमर टूटण. कमर टूटना.

किसी मानसिक आघात से हिम्मतपस्त होना.

3- कमर बादण. कमर बांधना.

नुकसान के बावजूद किसी कार्य को करने के लिए कृतसंकल्प होना.

4- कमर-पूठ एक करण. कमर पीठ एक करना.

कठोर परिश्रम करना अर्थात दिन-रात एक कर देना.

5- कमर सिध करण. कमर सीधी करना.

थकान उतारने के लिए कुछ पल विश्राम करना.

6- करम पिड़ान. कर्म फल भोगना.

दुष्कर्मों के कारण परेशान रहना.

7- करम फुटण. करम फूटना.

भाग्यहीनता की स्थिति से गुजरना.

8- कल्ज झुरण. कलेजा झूरना.

मन से भयग्रस्त रहना.

9- कल्ज फाटण. कलेजा फटना.

किसी मर्मान्तक कष्ट से हृदय विदीर्ण होना.

10- कल्टोव पड़ना. कलटोव पड़ना.

गहरी नींद सोना.

क्रमश…

Join WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *