अब आप हैं कुमाउंनी मुहावरों की दुनिया में। जहां की सैर कर आप कुमाऊं ( Kumoun) में होने का एहसास कर सकते हैं। अपनों के बीच संवाद करने का अनुभव कर सकते हैं। एक-एक शब्द आपको पहाड़ी समृद्ध जीवंत परंपरा की अनुभूति कराएगा। है न अच्छी बात। तो अपने चित्त को प्रसन्न करने के लिए आइए प्रसन्नचित्त डाट काम ( www.prasannachitt.com) पर और लीजिए मुहावरों का आनंद।
कुमाउंनी मुहावरों (Kumouni idioms ) को सहेजने का अनूठा काम किया है हिंदी व कुमाउंनी के प्रसिद्ध लेखक प्रो. शेर सिंह बिष्ट ( Professor Sher Singh Bisht ) ने…
भाग-सात
1- कौवाक हात पिन पठौन. कौवे के हाथ पिन खली भेजना
अविश्वसनीय व्यक्ति के हाथ से काम कराना.
2- क्वीण पाथण. बातें बनाना.
व्यर्थ की बातों में समय बिताना.
3- क्वणी करण. बातें करना.
दूसरे की निंदा करना या गप्पे मारना.
4- खाक में मिलूण. राख में मिलाना.
किसी का नामोनिशान मिटा देना.
5- खाट पकड़न. चारपाई पकड़ना.
बीमारी या शोक के कारण बीमार हो जाना.
6- खाणहूं दौड़न. खाने को दौड़ना.
किसी के प्रति अशोभनीय व्यवहार करना.
7- खाप चलूण. मुंह चलाना.
केवल बातें बनाना.
8-खुट खजाण. पांवों में खुजली लगना.
एक स्थान पर स्थिर न रह पाना.
9- खुट अल्झयूण. पांव उलझना.
किसी का विवाह कर उसके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ डालना.
10- खुट टेकण. पैर टिकाना.
अपने टिकने के लिए थोड़ा सा स्थान बनाना.
क्रमश…
यह भी पढ़ें…
कुमाउंनी कहावतों का लें आनंद…ज्यून पितर लात, मरी पितर दूद-भात