पॉज़िटिव न्यूज़

एमबीपीजी पुरातन छात्रों का ऐसा धमाकेदार आयोजन, जो हल्द्वानी शहर के लिए बन गया नजीर

MBPG COLLEGEHALDWANI

प्रसन्नचित्त डेस्क। अद्भुत, अविस्मरणीय और मनमोहक. जिसने भी देखा और जाना, तारीफ करते हुए नहीं थका. प्रसन्न चित्त हो गया. होता भी क्यों नहीं, आयोजन ही कुछ ऐसा था. जहां गीत-संगीत ही नहीं, बल्कि कॉलेज के दिनों की खट्टी-मीठी यादों में खो जाने का मौका जो था. यह शानदार आयोजन एमबीपीजी कॉलेज (MBPG COLLEGE) के समन्वय पुरातन छात्र समिति, हल्द्वानी की ओर से छह अक्टूबर की शाम को लाल बहादुर शास्त्री सभागार में हुआ, जिसे प्रथम पुरातन छात्र मिलन समारोह Alumni Meet) के नाम से आयोजित किया गया.

लाइव सेशन विथ एल्युमिनाई में हर कोई यादों में खो गया
जब कॉलेज की दिनों की याद ताजा करनी हो और साथ में कॉलेज के दिनों के ही साथ मिल जाएं, तो बात ही क्या. मजा तो आना ही था. एआरटीओ विमल पांडे व दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर गणेश जोशी के संचालन में जब लाइव सेशन विथ एल्युमिनाई ( Live session with Alumni) हुआ तो हर कोई यादों को साझा करने के लिए मचल उठा. किसी ने राज्य आंदोलन में पुलिस की लाठियां खाने की यादें ताजा की तो किसी ने एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स के साथ ही तमाम यादें साझा की. इसमें राहुल छिम्वाल, डा. सुष्मिता पंत, कनक चंद समेत तमाम लोगों ने अनुभव साझा किए.

डा. खुराना को जब पड़ी थी शिक्षक की डांठ
लाइव सेशन विथ एल्युमिनाई में चर्चा के दौरान कृष्णा अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के सीएमडी व वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ राेग विशेषज्ञ डा. जेएस खुराना (Dr JS Khurana) ने कहा कि मुझे अपने शिक्षक से डांठ मिली थी। उस समय वह बीएएसी की पढ़ाई कर रहे थे. जिस शिक्षक ने उन्हें डांठा। संयोग से वह उनके आगे ही बैठे थे. उन्होंने बताया कि वह क्लास में छोटे से ट्राजिस्टर में क्रिकेट मैच की कैमेंट्री सुन रहे थे. तभी उन्हें डांठ मिली.

रामायण की अद्भुत प्रस्तुति मोहा मन
रिद्धम डांस क्लासेज की निर्देशक अंशिल वर्मा के निर्देशन में रामायद ( Ramanay) की अद्भुत प्रस्तुति ने मन मोह लिया. करीब 20 मिनट के इस नृत्य की प्रस्तुति ने चार साल से 17 साल के कलाकारों का अभिनय देखते ही बन रहा था. पुरातन छात्रों ने इस अायोजन की खूब तारीफ की.

समिति के पदाधिकारियों का रहा खास योगदान
समिति के अध्यक्ष दीपक सनवाल, सचिव डा. तनुजा मेलकानी, उपाध्यक्ष डा. कन्नू जोशी, कोषाध्यक्ष गणेश जोशी, उपसचिव जगमोहन, सलाहकार के रूप में हितेंद्र उप्रेती, डा अजय पांडे, चंद्र प्रकाश तिवारी, राकेश कुमार जैन, परगाई के अतिरिक्त संरक्षक हल्द्वानी के मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ( Dr Jogendra Rautela), नारायण पाल, डा. केदार पलड़िया आदि ने कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन विमल पांडे व गीतिका जोशी ने किया.

मेयर व विधायक ने हमेशा सहयोग करने का दिया आश्वासन
मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला ने आयोजन की सराहना की और कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे आयोजन को बेहतर बनाने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही कॉलेज के विकास व छात्र-छात्राओं को कौशल विकास में दक्ष बनाने के लिए की बात कहीं.

हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि काॅलेज से उनका इमोशनल लगाव है. वह हमेशा छात्र-छात्राओं के बीच रहते हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए खड़े रहते हैं. उन्होंने आयोजन कमेटी को बधाई दी.

कम्रश… अगले लेख में पढ़ेंगे, आइएएस, पीसीएस से लेकर शिक्षा निदेशक ने आयोजन को लेकर क्या कहा…

यह भी पढ़ें…

Join WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *