पॉज़िटिव न्यूज़

फोन कर देहरादून व हल्द्वानी में वरिष्ठ नागरिक घर बैठे लें प्राथमिक उपचार, घर-घर पहुंचाएं ये जरूरी सूचना

Health Tips : Old age

प्रसन्नचित्त डेस्क। बुजुर्गों के मुरझाए और बीमार चेहरों के लिए प्रसन्न करने वाली खबर है. उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिक उपचार की सहायता प्रदान करने के लिए नई व्यवस्था तैयार की है. फिलहाल यह सुविधा राज्य के दो बड़े शहर देहरादून व हल्द्वानी में उपलब्ध है. वैसे भी सबसे अधिक बुजुर्ग इसी दो शहरों में रहने लगे हैं, जहां उन्हें समय-समय पर प्राथमिक उपचार की जरूरत है. इसके लिए टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. इसलिए अनुरोध है कि इस नंबर को अधिक से अधिक बुजुर्गों तक पहुंचाने में मदद करें, जिससे की उनको समय पर लाभ मिल सके.

हेल्पएज इंडिया की मदद से चल रहा है प्रोग्राम
समाज कल्याण निदेशालय की ओर से स्टेट एक्शन प्लान फॉर सीनियर सिटीजन योजना की शुरुआत की गई है. प्रथम फेज में यह योजना देहरादून व हल्द्वानी में संचालित है. हेल्पएज इंडिया (Helpage india) इसका संचालन कर रही है. अप्रैल 2022 से ट्रायल शुरू हो चुका है. हालांकि प्रचार-प्रसार न होने की वजह से इसका लाभ अभी चंद लोग ही उठा पा रहे हैं.

ये है टॉल फ्री नंबर
18001801253 इस नंबर के नहीं मिलने पर 9410133887 पर भी संपर्क किया जा सकता है.

यह मिल रही है सुविधा
इस प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए बुजुर्ग के पास अपना आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड होना चाहिए. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है. यह टीम घर जाकर जांच करती है. इस प्रोग्राम की मानिटरिंग समाज कल्याण की ओर से की जाती है. जरूरत पड़ने पर मरीज को अस्पताल भी भेजा जाता है. दावा किया जा रहा है कि अब तक दोनों शहरों में 16 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक इसका लाभ ले चुके हैं.

Join WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *