पॉज़िटिव न्यूज़

एमबीपीजी कॉलेज के पुरातन छात्र मिलन समारोह को लेकर हर किसी के मुंह से निकला वाह! जानें किसने क्या कहा…

MBPG COLLEGE HALDWANI

प्रसन्नचित्त डेस्क। एमबीपीजी कॉलेज का प्रथम पुरातन छात्र मिलन समारोह ( Alumni Ceremony) की अब हर कहीं तारीफ हो रही है. जो इस आयोजन में शामिल हुए, उन्हेांने भरपूर आनंद उठाया। जबकि ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ते ही जा रही हैं, जिन्होंने आयोजन के बारे में सिर्फ सुना और वीडियो क्लिप व तस्वीरों के जरिये देखा. ऐसे पुरातन छात्र-छात्राएं भी सोशल मीडिया ( Social Media)के जरिये न केवल कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना कर रहे हैं, बल्कि अगली बार के आयोजन में शामिल होने की बेताबी भी प्रकट कर रहे हैं. इसमें हर फील्ड में नाम रोशन करने वाले लोग हैं. पढ़ें… छह अक्टूबर, 2022 को एमबीपीजी कॉलेज (MBPG COLLEGE) के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में हुए आयोजन को लेकर किसने क्या कहा…

एमबीपीजी कॉलेज में ऐसे आयोजन की जरूरत है. इसके लिए पहल की गई थी। अब इसे और आगे बढ़ाना है. इसका मकसद ही छात्र-छात्राओं को हितों को ध्यान में रखना है. उम्मीद है कि यह समिति भविष्य में और सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों के साथ आगे बढ़ेगी.

डा. रश्मि पंत, कुलसचिव, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी व पूर्व संयोजक, समन्वय पुरातन छात्र समिति, हल्द्वानी

कार्यक्रम का उद्​देश्य अच्छा है. एमबीपीजी कॉलेज में पहली बार पुरातन छात्र समारोह का आयोजन होना बड़ी उपलब्धि है. मुझे भी इस आयोजन का हिस्सा बनने का सौभग्य मिला, बहुत अच्छा लगा. भविष्य में भी छात्र-छात्राओं के हितों को लेकर और बेहतर काम किया.

साकेत अग्रवाल, समाजसेवी व भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष

समाज में सकारात्मक गतिविधियां होते रहनी चाहिए. पुरातन छात्र मिलन समारोह का आयोजन भी न केवल पुराने छात्र-छात्राओं को एक मंच पर लाने का सुनहरा और अनूठा प्रयास है, बल्कि इससे सृजनात्मक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। इसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा.

डा. प्रवींद्र रौतेला, प्रधानाचार्य, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल

गुरुजी लोगों के साथ बैठ कर बहुत अच्छा लगा. यह आयोजन हम सभी को प्रेरित करता है। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए भी बहुत उपयोगी साबित होगा.

नारायण पाल, पूर्व विधायक

शहर में ऐसा शानदार आयोजन का सहभागी बनने का मौका मिला. बहुत खुशी मिली. पुरातन छात्र मिलन समारोह में एमबीपीजी से पढ़े तमाम लोगों ने हिस्सा लिया और आयोजन को खास बना दिया.

डा. अजय पांडे, आइएमए के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ

समाज में बिखरे हुए मोतियों को एकजुट करने के लिए आयोजक मंडल को बधाई. साथ ही भविष्य में ऐसे सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं.

ललित जोशी, एडवोकेट, हल्द्वानी

कुमाउंनी परिधान में सुंदर लग रहे बच्चों को हमको तिलक लगाना, पुराने परिचित दोस्तों, सीनियर्स और गुरुजन से मुलाकात सब बहुत अच्छा लगा.

कनक चंद, सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थापक नीब करौरी वृद्धाआश्रम, बरेली रोड हल्द्वानी

मिजाजे इश्क में वो गरमी न रही तो क्या,

दिल तो अभी भी जवां है.

है आग अब भी वही,

गर धुआं न रहा तो क्या.

सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों का हार्दिक बधाई.

दीपक नौंगाइ अकेला, साहित्यकार व शिक्षक

बहुत शानदार कार्यक्रम. मैं खुद कार्यक्रम में शामिल हुआ. आयोजक टीम को हृदय से बधाई. दीपक सनवाल व डा. तनुजा की टीम की पहल रंग लाई.

डा. किशन गुरुरानी, सेवानिवृत शिक्षक, एमबीपीजी काॅलेज

पुरानी यादें ताजा कर दी, बहुत ही सुंदर आयोजन के लिए कमेटी का कोटि-कोटि धन्यवाद.

राजीव जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी नेता हल्द्वानी, चंद्रशेखर जोशी, एडवोकेट, हल्द्वानी

ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश चंद्र भट्ट ने लिखा है, बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई. कोटि-कोटि धन्यवाद.

राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट बबली वाइस मैसेज के जरिये अपना संदेश देते हैं, बहुत ही सुंदर आयोजन के लिए टीम को बधाई. अगली बार इस आयोजन को और भव्य बनाने के लिए और अधिक प्रचार व प्रसार करेंगे.

भारत स्काउट एंड गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार हासिल कर चुके हर्षित शर्मा का कहना है कि इस कॉलेज से मैंने पूरे भारत में कैंप किए हैं. मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे इस कॉलेज में आने का अवसर मिला.

गायक व शिक्षक मनोज नैनवाल ने आयोजन की तारीफ करते हुए अगली बार पूरा सहयोग करने को लेकर आश्वस्त किया.

अगले लेख में पढ़ेंगे…नामी हस्तियों ने वीडियो के जरिये क्या संदेश भेजा…

यह भी पढ़ें…

Join WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *