पॉज़िटिव न्यूज़

रेड क्रास सोसाइटी नैनीताल ने लिया रक्तदान महादान का संकल्प, जानें इसलिए जरूरी है रक्तदान

Red Cross Society : Blood Donation

Red Cross Society : Blood Donation प्रसन्नचित्त डेस्क। रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है कि आपके रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। कई बार सर्जरी, डिलीवरी व दुर्घटना के समय तत्काल रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध होने पर मरीजों को नई जिंदगी दी जा सकती है। इसी उद्​देश्य से रेड क्रास सोसाइटी नैनीताल की ओर से हरिशरणम जन के सहयोग से 18 नवंबर, 2022 शुक्रवार को दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक एमबी इंटर काॅलेज ग्राउंड पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

501 यूनिट रक्तदान का रखा गया है लक्ष्य

रेड क्रॉस सोसाइटी नैनीताल के चेयरमैन नवनीत सिंह राणा ने बताया कि हरि शरणम जन एवं रेड क्रॉस नैनीताल के सामूहिक प्रयास से रक्तदान शिविर का ऐतिहासिक कार्यक्रम एमबी इंटर कालेज ग्राउंड में 18 नवंबर को होगा। इसमें बाल किशन देवकी जोशी ब्लड बैंक हल्द्वानी, डा सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक हल्द्वानी, एलडी भट्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल काशीपुर ब्लड बैंक, मेडिसिटी हॉस्पिटल रूद्रपुर के ब्लड बैंक की टीम शामिल रहेगी। कार्यक्रम का समय दोपहर 1:00 से सायं 5:00 बजे तक रहेगा। इसकी तैयारियों को लेकर 11 नवंबर को मुखानी में बैठक हुई। इसमें स्टेट वाइस चेयरमैन डा. गौरव जोशी, प्रभारी सचिव अशोक सिंह विशेन, सलाहकार गणेश जोशी, पवन वर्मा, कैप्टन नवीन, प्रकाश मेहता, भोपाल खेतवाल, टी तिवारी आदि शामिल रहे।

कथा श्रवण के साथ महादान
रक्तदाताओं को रेड क्रास सोसाइटी नैनीताल (Red Cross Society Nanital) की ओर से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही एचडीएफसी की ओर से रिफ्रेशमेंट की भी सुविधा रहेगी। इस शिविर की सबसे अच्छी और बड़ी बात यह है कि रक्तदान करते हुए आप प्रख्यात कथावाचक मृदुल कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंदु से कथा श्रवण भी करते रहेंगे।

ये लोग कर सकते हैं रक्तदान
आपकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच हो
आपका वजन 50 किलोग्राम से कम न हो
आपको कोई बीमारी या ब्लड डिसआर्डर न हो

ब्लड डोनेशन पर इन बातों का रखें ध्यान
ब्लड डोनेशन करने से पहली रात भरपूर नींद लें
हेल्दी भोजन करने के बाद ब्लड डोनेशन करने आएं
रक्तदान करने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं
ढीले कपड़े पहनकर जाएं, जिससे की बाजू आसानी से ऊपर हो सके

रक्तदान को लेकर विशेषज्ञों की राय
शहर के वरिष्ठ फिजीशियन डा. दिनेश चंद्र पंत
बताते हैं, एक औसत वयस्क शरीर में लगभग पांच लीटर ब्लड होता है। हालांकि यह मात्रा शरीर के वजन पर भी निर्भर करती है। जब रक्तदान करते हैं, उस दौरान करीब 450 मिलीलीटर ब्लड ही आपके शरीर से निकाला जाता है और सेहतमंद व्यक्ति इतना रक्त 24 से 48 घंटों में फिर से बना लेता है। इसलिए रक्तदान को लेकर कभी घबराना नहीं चाहिए। भारत में पुरुष तीन महीने में एक बार और महिलाएं चार महीने में एक बार रक्तदान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…

Join WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *