पॉज़िटिव न्यूज़स्वास्थ्य

सीएम धामी ने दूरस्थ क्षेत्रों में डाक्टरों की कमी को दूर करने पर क्या बोला…?

Health News

प्रसन्नचित्त स्टेट डेस्क। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए हरसंभव तरीके से जुटे हैं. उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में डाक्टरों की कमी पर चिंता जाहिर की. साथ ही सुझाव दिया कि इसके लिए डाक्टरों को प्रेरित करना होगा. ब्लाक स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अभिनव प्रयोग करने होंगे.

सीएम धामी ने सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कहा कि मरीजों को अब अस्पताल में पर्चा बनाने से लेकर डाक्टर को दिखाने के लिए लंबी कतार में खड़े नहीं रहना होगा. इसके लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन व टोकन की व्यवस्था की जाएगी. यह सिस्टम जल्द ही काम करने लगेगा.

हेल्पलाइन की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को हो

सीएम ने कहा, दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले। इसके लिए टेलीमेडिसन की व्यवस्था है. हेल्पलाइन नंबर 104 डायल कर सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने इस नंबर को अधिक से अधिक लोगों तक प्रसारित करने के निर्देश दिए. सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है।

सीएम ये दिए महत्वपूर्ण निर्देश, जिसका पालन करवाने की होगी जरूरत
अस्पतालों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए
मरीजों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिले
वर्षाकाल के बाद मच्छरजनित बीमारियों से निपटने के सभी इंतजाम किए जाएं
स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं आम जन तक पहुंचाई जाएं
आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड आदि कार्डों की जांच के लिए एक प्लेटफार्म बने
क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को प्रेरित किया जाए

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार, अपर सचिव अरूणेंद्र चौहान, अमनदीप कौर, प्रभारी महानिदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता शाह, चिकित्सा शिक्षा के प्रभारी निदेशक डा आशुतोश सयाना, निदेशक स्वास्थ्य डा सरोज नैथानी आदि शामिल रहे.

Join WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *