पर्यटनपॉज़िटिव न्यूज़

आखिर क्या है भवाली में इतना आकर्षण, जहां दुनिया की तमाम हस्तियाें के बाद विराट-अनुष्का भी खिंचे चले आए

Virat-Anushkain Nanital

Virat-Anushkain Nanital: प्रसन्नचित्त डेस्क। जहां शांति मिले और धर्म-अध्यात्म की अनुभूति हो भला उस जगह पर कौन नहीं आना चाहेगा. व्यक्ति भले ही उपलब्धियों के चरम पर पहुंच जाए फिर भी उसे पहाड़ की शांत व खूबसूरत वादियां बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती हैं. बात जब कैंची धाम ( Kaichi Dham)के नीब करौरी( Neeb Karauri) में आस्था की हो तो फिर व्यक्ति दुनिया में कहीं भी हो और किसी भी पद पर क्यों न हो, वह बरबस ही बाबा के दर खिंचा चला आता है. क्रिकेटर विराट कोहली( Cricketer Virat Kohali) और प्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ( Actress Anushka sharma) भी अपनी बेटी वामिका ( Vamika) के साथ कैंची धाम पहुंच गई. तीन दिन तक भवाली ( Bhawali) क्षेत्र में ही रहे और आसपास के आकर्षक नजारे का लुत्फ उठाते रहे. वे 17 नवंबर से 20 नवंबर तक इसी क्षेत्र में रहे।

कैंची धाम में नीब करौरी के आगे टेका मत्था, हनुमान चालीस का किया पाठ

हेलीकाप्टर से वह सीधे भवाली पहुंचे और कैंची धाम पहुंच गए. जब वहां पर उपस्थित लोगों ने विराट-अनुष्का को वहां देखा तो हर कोई चौंक गया. विराट-अनुष्का के साथ बेटी वामिका भी थी। दोनों ने मत्था टेका और हनुमान चालीसा का पाठ किया. तीसरे दिन लौटते समय भी उन्होंने कैंची धाम में बाबा के आगे मत्था टेका. इसके साथ ही वह काकड़ीघाट( Kakdighat) स्थित नीब करौरी महाराज के आश्रम में भी पहुंचे.

हनुमानगढ़ी मंदिर में भी किए दर्शन

नैनीताल के निकट हनुमानगढ़ी मंदिर (Hanumangari Mandir in Nanital) में विराट-अनुष्का ने चार घंटे बिताए. प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई. इस दौरान कोहली दंपती बहुत खुश नजर आ रहा था.

आर्ट गैलरी का भी किया भ्रमण

रामगढ़ रोड (Ramgar Road) पर एक आर्ट गैलरी है. इसके संस्थापक राजन कपूर हैं. विराट-अनुष्का ने इस गैलरी का भी भ्रमण किया. फोटो खिंचवाए. गैलरी के बारे में जानकारी हासिल की.

श्यामखेत की खूबरसूत वादियों का उठाया लुत्फ

विराट व अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की, जो श्यामखेत(Shyamkhet) के एक रिसॉर्ट की है. वह तीन दिन तक इसी जगह पर रहे. उन्होंने तीन दिन तक खूबसूरत वादियों का पूरा लुत्फ उठाया. एकदम शांत वातावरण में रहे.

परंपरागत व्यंजनों का भी चखा स्वाद, भट की चुड़कानी भी खाया

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर सोया चाप की एक तस्वीर साझा की है. इसमें उन्होंने हल्द्वानी( Haldwani) के दिल्ली तंदूर यानी पहाड़ी मचान के सोया चाप की तारीफ की है. इस रेस्टोरेंट के मालिक अजय सनवाल ने बताया कि हमारे कारीगरों की टीम ने रिसॉर्ट में उन्हें वेज तंदूरी सोया चाप उपलब्ध कराया था. उन्हें बहुत पसंद आया. इसके साथ ही भट की चुड़कानी, राई मिला हुआ पहाड़ी रायता, आलू के गुटके अौर सिलबट्टे में पिसा मिर्च का नमक भी विराट व अनुष्का को बहुत पसंद आया.

Join WhatsApp Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *