अब आप हैं कुमाउंनी मुहावरों की दुनिया में। जहां की सैर कर आप कुमाऊं ( Kumoun) में होने का एहसास कर सकते हैं। अपनों के बीच संवाद करने का अनुभव कर सकते हैं। एक-एक शब्द आपको पहाड़ी समृद्ध जीवंत परंपरा की अनुभूति कराएगा। है न अच्छी बात। तो अपने चित्त को प्रसन्न करने के लिए आइए प्रसन्नचित्त डाट काम ( www.prasannachitt.com) पर और लीजिए मुहावरों का आनंद।
भाग-नौ
1-गणेश में दुब धरण. गणेश की मूर्ति में दूब रखना
किसी कार्य का शुभारं करना.
2- ग्रहण जस लागण. ग्रहण जैसा लगना
किसी के पीछे लगना.
3- गदरन फंसण. गरदन फंसना
किसी परेशानी या झंझट में फंसना.
4- गाव काटण. गला काटना
किसी के साथ अन्याय करना.
5- गागर जस हुण. घड़े जैसा होना
किसी बात पर मुंह फुलाना.
6- गाड़ि टककण. गाड़ी अटकना.
साधनों के अभाव में किसी कार्य का अवरोध आ जाना.
7- गिज अगास लागण. होंठ आकाश लगना
परेशानियों के कारण सामथ्र्यहीन हो जाना.
8- गिज तानण. बिना बात हंसना
अकारण ही मुस्कुराते रहना.
9-गुरगुरि निकालण. गुरगुरी निकालना
अवसर मिलने पर किसी से प्रतिशोध लेना.
10- गाव-गाव ऊण. गले-गले आना
अत्यधिक मुसीबतों में घिर जाना
क्रमश…
यह भी पढ़ें…